IPOs This Week: 24 मार्च से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 4 नए IPO, मेनबोर्ड में अभी भी सूखा; 5 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: इस सप्ताह पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। लिस्ट होने वाली सभी 5 कंपनियां SME सेगमेंट से हैं। नए सप्ताह में 24 मार्च को Paradeep Parivahan के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Divine Hira Jewellers की लिस्टिंग NSE SME पर होगी

अपडेटेड Mar 23, 2025 पर 9:38 AM
Story continues below Advertisement
नए खुलने वाले चारों IPO SME सेगमेंट के हैं।

IPOs This Week: मेनबोर्ड सेगमेंट में नए पब्लिक इश्यूज का चल रहा सूखा नए सप्ताह में भी खत्म नहीं होगा। 24 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में 4 नए IPO ओपन होने जा रहे हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। हालांकि इस बार पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए सप्ताह में 5 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Desco Infratech IPO: यह 24 मार्च को खुलने वाला है। कंपनी 30.75 करोड़ रुपये जुटाएगी। इश्यू की क्लोजिंग 26 मार्च को होगी। इसके बाद शेयर BSE SME पर 1 अप्रैल को लिस्ट होंगे। IPO के लिए प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 है।


Shri Ahimsa Naturals IPO: 73.81 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। इसमें 113-119 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 1200 है। IPO बंद होने के बाद कंपनी के शेयर NSE SME पर 2 अप्रैल को लिस्ट हो सकते हैं।

ATC Energies IPO: इसका साइज 63.76 करोड़ रुपये है। यह 25 मार्च को खुलेगा और 27 मार्च को बंद होगा। प्राइस बैंड 112-118 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 2 अप्रैल को हो सकती है।

Identixweb IPO: इश्यू 26 मार्च को ओपन होगा और क्लोजिंग 28 मार्च को होगी। इसके बाद कंपनी के शेयर BSE SME पर 3 अप्रैल को लिस्ट होंगे। कंपनी IPO से 16.63 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 है।

SSF Plastics India लाएगी ₹550 करोड़ का इश्यू, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; ड्राफ्ट जमा

पहले से खुले IPO

Grand Continent Hotels IPO: 74.46 करोड़ रुपये का यह इश्यू 20 मार्च को खुला था और 24 मार्च को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 107-113 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 है। शेयर अभी तक 45 प्रतिशत भरा है। IPO बंद होने के बाद शेयर NSE SME पर 27 मार्च को लिस्ट होंगे।

Rapid Fleet IPO: यह 21 मार्च को ओपन हुआ और 25 मार्च को बंद होगा। कंपनी 43.87 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इश्यू अभी तक 7 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। प्राइस बैंड 183—192 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 28 मार्च को होगी।

Active Infrastructures IPO: 77.83 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 25 मार्च को बंद होगा। यह 21 मार्च को खुला था। अभी तक 2 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 178-181 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 28 मार्च को होने वाली है।

Tata Capital IPO: ₹15000 करोड़ के इश्यू के लिए 10 इनवेस्टमेंट बैंक फाइनल, कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल कर सकती है ड्राफ्ट

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 24 मार्च को Paradeep Parivahan के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। इसी दिन Divine Hira Jewellers की लिस्टिंग NSE SME पर होगी। इसके बाद 27 मार्च को Grand Continent Hotels के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे। 28 मार्च को Rapid Fleet और Active Infrastructures NSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।