Get App

IPOs This Week: 16 दिसंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही 12 कंपनियों में से 5 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। इनके नाम मोबिक्विक, साई लाइफ साइंसेज, विशाल मेगा मार्ट, इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 7:24 AM
IPOs This Week: 16 दिसंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 6 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
मेनबोर्ड सेगमेंट में Mamata Machinery IPO 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा।

IPOs This Week: 16 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 6 नए IPO में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 4 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं और बाकी के 2 IPO एसएमई सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 4 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

NACDAC Infrastructure IPO: यह इश्यू 10.01 करोड़ रुपये का है। इसमें 17 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। शेयर BSE SME पर 24 दिसंबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 33-35 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 4000 शेयर है।

Identical Brains Studios IPO: 19.95 करोड़ रुपये का यह इश्यू 18 दिसंबर को खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 26 दिसंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 51-54 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें