Get App

IPOs This Week: 16 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, Bajaj Housing Finance समेत 13 कंपनियां होगी लिस्ट

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के IPO 16 सितंबर को खुलेंगे। इसी सेगमेंट में 16 सितंबर को Kross, Tolins Tyres और Bajaj Housing Finance की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी। वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया IPO 18 सितंबर को बंद होगा और P N Gadgil Jewellers 17 सितंबर को लिस्ट होगी

Ritika Singhअपडेटेड Sep 15, 2024 पर 8:57 AM
IPOs This Week: 16 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, Bajaj Housing Finance समेत 13 कंपनियां होगी लिस्ट
वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने जा रही है।

IPOs This Week: 16 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में 7 नए IPO दस्तक देंगे। 2 इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। पहले से खुले 5 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात करें तो आने वाले सप्ताह में 13 कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। इनमें Bajaj Housing Finance समेत 4 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। वर्षों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी लिस्ट होने जा रही है। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

नए खुल रहे IPO

Pelatro IPO: इस इश्यू में 190-200 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 600 शेयर के लॉट साइज में बोली लगाई जा सकती है। IPO 16 सितंबर को खुल रहा है और 19 सितंबर को क्लोज होगा। कंपनी 55.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 सितंबर को हो सकती है।

Northern Arc Capital IPO: 777 करोड़ रुपये के इस पब्लिक इश्यू में 16 सितंबर से बोली लगा सकेंगे। क्लोजिंग 19 सितंबर को और शेयरों की BSE, NSE पर लिस्टिंग 24 सि​तंबर को होगी। प्राइस बैंड 249-263 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 57 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें