5 मई से शुरू हो रहे सप्ताह में 2 नए पब्लिक इश्यू खुलने जा रहे हैं। ये दोनों SME सेगमेंट के हैं। इसके साथ ही पहले से खुले 2 IPO भी नए सप्ताह में मौजूद रहेंगे। ये दोनों भी SME ही हैं। शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात करें तो मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्टिंग का सूखा Ather Energy खत्म करने वाली है। इसका IPO 1.50 गुना भरकर बंद हुआ है। इसके अलावा SME सेगमेंट की 4 और कंपनियां भी नए सप्ताह में लिस्ट होंगी। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
Srigee DLM IPO: 16.98 करोड़ रुपये का यह इश्यू 5 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। अलॉटमेंट 8 मई को फाइनल होगा, जिसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 12 मई को होने की उम्मीद है। IPO में पैसे लगाने के लिए प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।
Manoj Jewellers IPO: इस इश्यू का साइज 16.20 करोड़ रुपये है। यह भी 5 मई को खुलेगा और 7 मई को बंद होगा। इसमें 54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। अलॉटमेंट 8 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 12 मई को हो सकती है।
Kenrik Industries IPO: यह 29 अप्रैल को ओपन हुआ था और 6 मई को बंद होगा। कंपनी 8.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू अब तक 77 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बोली 25 रुपये प्रति शेयर के भाव और 6000 के लॉट में लगाई जा सकती है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 7 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 9 मई को BSE SME पर हो सकती है।
Wagons Learning IPO: 38.38 करोड़ रुपये साइज वाला पब्लिक इश्यू 2 मई को खुला था। इसमें 6 मई तक 78-82 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 1600 के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 7 मई को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 9 मई को हो सकती है।
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 मई को NSE SME पर Iware Supplychain Services के शेयर लिस्ट होंगे। इसी दिन Ather Energy की लिस्टिंग BSE, NSE पर होने वाली है। 7 मई को Arunaya Organics के शेयर NSE SME पर हो सकती है। 9 मई को BSE SME पर Kenrik Industries और Wagons Learning के शेयर लिस्ट होंगे।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।