IPOs This Week: 30 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। BSE, NSE पर Manba Finance की लिस्टिंग 30 सितंबर को और Diffusion Engineers की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। 30 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं होगा। शेयर बाजारों में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है

अपडेटेड Sep 29, 2024 पर 9:02 AM
Story continues below Advertisement
Diffusion Engineers IPO 30 सितंबर को बंद होगा।

IPOs This Week: 30 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 3 नए IPO खुलने वाले हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 7 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक कंपनियों की लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Subam Papers IPO: 93.70 करोड़ रुपये का इश्यू 30 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 8 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 144-152 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

Paramount Dye Tec IPO: इस इश्यू का साइज 28.43 करोड़ रुपये है। यह भी 30 सितंबर को ओपन होगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 111-117 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।


NeoPolitan Pizza and Foods IPO: इश्यू 30 सितंबर को खुलकर 4 अक्टूबर को क्लोज होगा। कंपनी 12 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली 20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6000 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेगी। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 9 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

यह IPO करा सकता है 50% मुनाफा, ₹120 का आया था एक शेयर, सोमवार 30 सितंबर को होगी लिस्टिंग

पहले से खुले IPO

Nexxus Petro Industries IPO: 19.43 करोड़ रुपये का इश्यू 26 सितंबर को खुला था और 30 सितंबर को बंद होगा। अब तक यह 1.70 गुना भरा है। शेयर BSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 105 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

Diffusion Engineers IPO: यह इश्यू भी 26 सितंबर को ओपन हुआ और 30 सितंबर को बंद होगा। कंपनी 158 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इसे 27.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 4 अक्टूबर को होगी। प्राइस बैंड 159-168 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 88 शेयर है।

Forge Auto International IPO: 31.10 करोड़ रुपये साइज वाला यह इश्यू 30 सितंबर को बंद होगा। 26 सितंबर से अब तक यह 11.27 गुना भरा है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। IPO बंद होने के बाद शेयर NSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

Sahasra Electronics Solutions IPO: यह इश्यू भी 26 सितंबर को खुला और 30 सितंबर को बंद होने जा रहा है। कंपनी 186.16 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक यह 13.94 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के शेयर NSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 269-283 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 400 शेयर है।

Divyadhan Recycling Industries IPO: 24.17 करोड़ रुपये का इश्यू 26 सितंबर को ओपन हुआ था। अभी तक 4.89 गुना भरा है। IPO की ​क्लोजिंग 30 सितंबर को होगी। शेयर NSE SME पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 60-64 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

HVAX Technologies IPO: यह इश्यू 27 सितंबर को खुला था और 1 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी 33.53 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अभी तक इसे 1.13 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर NSE SME पर 7 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 435-458 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 300 शेयर है।

Saj Hotels IPO: यह भी 27 सितंबर को खुला था और 1 अक्टूबर को बंद होगा। साइज 27.63 करोड़ रुपये है। IPO अभी तक 0.67 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 7 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस 65 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।

IPO की तैयारी में Amanta Healthcare, SEBI को जमा किया ड्राफ्ट; 1.25 करोड़ नए शेयर होंगे जारी

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

30 सितंबर को मेनबोर्ड सेगमेंट में BSE, NSE पर Manba Finance की लिस्टिंग होगी। इसी तारीख को NSE SME पर Rappid Valves (India) और WOL 3D के शेयर लिस्ट होंगे। 3 अक्टूबर को NSE SME पर Thinking Hats Entertainment Solutions, Unilex Colours and Chemicals, TechEra Engineering और BSE, NSE पर KRN Heat Exchanger लिस्ट होगी। 4 अक्टूबर को BSE, NSE पर Diffusion Engineers, BSE SME पर Nexxus Petro Industries, NSE SME पर Forge Auto International, Sahasra Electronics Solutions और Divyadhan Recycling Industries के शेयर लिस्ट होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।