Get App

IPOs This Week: 30 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: नए सप्ताह में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। BSE, NSE पर Manba Finance की लिस्टिंग 30 सितंबर को और Diffusion Engineers की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। 30 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया IPO नहीं होगा। शेयर बाजारों में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 9:02 AM
IPOs This Week: 30 सितंबर से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए IPO, 12 कंपनियां होंगी लिस्ट
Diffusion Engineers IPO 30 सितंबर को बंद होगा।

IPOs This Week: 30 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में 3 नए IPO खुलने वाले हैं। ये सभी SME सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 7 IPO में भी नए सप्ताह में पैसा लगाने का मौका होगा। जहां तक कंपनियों की लिस्टिंग की बात है तो आने वाले सप्ताह में 12 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। नए सप्ताह में कौन-कौन सी कंपनियां IPO ला रही हैं, आइए जानते हैं...

Subam Papers IPO: 93.70 करोड़ रुपये का इश्यू 30 सितंबर को खुलेगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 8 अक्टूबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 144-152 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 800 शेयर है।

Paramount Dye Tec IPO: इस इश्यू का साइज 28.43 करोड़ रुपये है। यह भी 30 सितंबर को ओपन होगा और 3 अक्टूबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 8 अक्टूबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 111-117 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है।

NeoPolitan Pizza and Foods IPO: इश्यू 30 सितंबर को खुलकर 4 अक्टूबर को क्लोज होगा। कंपनी 12 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली 20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 6000 शेयरों के लॉट में लगाई जा सकेगी। IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 9 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें