Credit Cards

IPOs This Week: 9 दिसंबर से शुरू सप्ताह में Vishal Mega Mart और Mobikwik समेत 11 नए IPO, 3 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPOs: मेनबोर्ड सेगमेंट में नए खुल रहे IPO में विशाल मेगा मार्ट, मोबिक्विक, इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) और साई लाइफ साइंसेज के IPO शामिल हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट की लिस्टिंग में 9 दिसंबर को प्रॉपर्टी शेयर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट की स्कीम्स की यूनिट्स BSE पर लिस्ट होंगी

अपडेटेड Dec 08, 2024 पर 12:45 AM
Story continues below Advertisement
Sai Life Sciences IPO भी मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जिसका साइज 3,042.62 करोड़ रुपये है।

IPOs This Week: 9 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट काफी गुलजार रहेगा। इसकी वजह है कि 9 नए IPO खुलने जा रहे हैं और इनमें से 5 मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा पहले से खुले 1 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। साथ ही नए शुरू हो रहे सप्ताह में 3 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने वाली हैं, जिनमें से एक मेनबोर्ड सेगमेंट की हैं। ​आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Dhanlaxmi Crop Science IPO: 23.80 करोड़ रुपये का यह इश्यू 9 दिसंबर को खुलेगा और 11 दिसंबर को बंद होगा। शेयर NSE SME पर 16 दिसंबर को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 2000 शेयर है।


Toss The Coin IPO: यह इश्यू 10 दिसंबर को खुलकर 12 दिसंबर को बंद होगा। IPO का साइज 9.17 करोड़ रुपये है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 600 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 17 दिसंबर को होगी।

Jungle Camps India IPO: यह भी 10 दिसंबर को ओपन होगा और 12 दिसंबर को क्लोजिंग होगी। शेयर BSE SME पर 17 दिसंबर को लिस्ट होंगे। प्राइस बैंड 68-72 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है। कंपनी 29.42 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Mobikwik IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 572 करोड़ रुपये का यह इश्यू 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को क्लोज होगा। इसके बाद शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर को लिस्ट होंगे। बोली 265-279 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में लगाई जा सकती है। लॉट साइज 53 शेयर है।

Supreme Facility Management IPO: कंपनी अपने पब्लिक इश्यू से 50 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO 11 दिसंबर को खुलकर 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 दिसंबर को होगी। IPO में 72-76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगा सकते हैं। लॉट साइज 1600 शेयर है।

Sai Life Sciences IPO: यह इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जिसका साइज 3,042.62 करोड़ रुपये है। IPO 11 दिसंबर को खुल रहा है और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 522-549 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 27 शेयर है।

Vishal Mega Mart IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का मेगा इश्यू भी 11 दिसंबर को खुलने जा रहा है। इसमें 74-78 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में और 190 शेयरों के लॉट में बोली लगाई जा सकती है। 13 दिसंबर को IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE, NSE पर 18 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Purple United Sales IPO: यह भी 11 दिसंबर को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 18 दिसंबर को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-126 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है। इश्यू का साइज 32.81 करोड़ रुपये है।

Inventurus Knowledge Solutions IPO: यह इश्यू 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 19 दिसंबर को होने वाली है।

Yash Highvoltage IPO: यह इश्यू भी 12 दिसंबर को खुलेगा और 16 दिसंबर को बंद होगा। प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल अभी सामने नहीं आई हैं। शेयर BSE SME पर 19 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

International Gemmological Institute IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) का पब्लिक इश्यू 13 दिसंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी इससे 4,225 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड की घोषणा 9 दिसंबर को की जाएगी। IPO 17 दिसंबर को बंद होगा। शेयर BSE और NSE पर 20 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

LG Electronics IPO: 15,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का इश्यू लॉन्च करेगी कंपनी, फाइल किया DRHP

पहले से खुला Emerald Tyre Manufacturers IPO

यह IPO 9 दिसंबर को बंद होने वाला है। इसका साइज 49.26 करोड़ रुपये है। 5 दिसंबर से अब तक इसे 114.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसमें बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1200 शेयर है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 12 दिसंबर को होने वाली है।

इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

नए सप्ताह में 9 दिसंबर को Property Share Investment Trust की स्कीम्स की यूनिट्स BSE पर लिस्ट होंगी। 11 दिसंबर को Nisus Finance Services के शेयर BSE SME पर अपनी शुरुआत करेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को Emerald Tyre Manufacturers के शेयर NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Canara Bank को म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा कारोबार के IPO के लिए RBI से मिली मंजूरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।