Get App

IPOs Next Week: इस हफ्ते 6 नए इश्यू समेत 11 IPO में पैसा लगाने का रहेगा मौका, 13 कंपनियों की हो सकती है लिस्टिंग

पिछले सप्ताह आए IPOs में से कुछ को तो निवेशकों की ओर से बेहद ही शानदार​ रिस्पॉन्स मिला। मेनबोर्ड और SME, दोनों ही सेगमेंट में IPO लॉन्च हुए। मेनबोर्ड सेगमेंट में पहले से ही ओपन 570 करोड़ रुपये का इनोवा कैपटैब का IPO 26 दिसंबर को बंद होगा। इस सेगमेंट में गुजरे सप्ताह 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 5:13 PM
IPOs Next Week: इस हफ्ते 6 नए इश्यू समेत 11 IPO में पैसा लगाने का रहेगा मौका, 13 कंपनियों की हो सकती है लिस्टिंग
25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहने के चलते नए सप्ताह में कारोबारी सेशन 26 दिसंबर से शुरू होगा।

Upcoming Public Issues: IPO के लिहाज से गुजरा​ सप्ताह काफी गुलजार रहा। मेनबोर्ड और एसएमई, दोनों ही सेगमेंट में आईपीओ लॉन्च हुए। अकेले मेनबोर्ड सेगमेंट में ही 8 इश्यूज में पैसा लगाने का मौका रहा और 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। पिछले सप्ताह आए आईपीओ में से कुछ को तो निवेशकों की ओर से बेहद ही शानदार​ रिस्पॉन्स मिला। प्राइमरी मार्केट 2023 के अंतिम सप्ताह में भी काफी एक्टिव रहेगा, मुख्य रूप से एसएमई सेगमेंट में। हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट से कोई नया IPO लॉन्च नहीं होगा। इस सेगमेंट में पहले से ही ओपन 570 करोड़ रुपये का इनोवा कैपटैब का IPO 26 दिसंबर को बंद होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहने के चलते नए सप्ताह में कारोबारी सेशन 26 दिसंबर से शुरू होगा। नए सप्ताह में किन IPO में पैसे लगाने का मौका है और कौन सी कंपनी शेयर बाजारों में शुरुआत करने जा रही है, आइए जानते हैं...

SME सेगमेंट में ये IPO देंगे दस्तक

AIK Pipes and Polymers: यह IPO 26-28 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसके लिए प्राइस बैंड 89 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी का प्लान इश्यू से 15.02 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में केवल नए शेयर जारी होंगे। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1600 शेयरों का है।

Shri Balaji Valve Components: इसमें 27-29 दिसंबर के बीच पैसा लगाने का मौका रहेगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का प्लान अपर प्राइस बैंड पर IPO से 21.60 करोड़ रुपये जुटाने का है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें