Upcoming Public Issues: IPO के लिहाज से गुजरा सप्ताह काफी गुलजार रहा। मेनबोर्ड और एसएमई, दोनों ही सेगमेंट में आईपीओ लॉन्च हुए। अकेले मेनबोर्ड सेगमेंट में ही 8 इश्यूज में पैसा लगाने का मौका रहा और 3 कंपनियों की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई। पिछले सप्ताह आए आईपीओ में से कुछ को तो निवेशकों की ओर से बेहद ही शानदार रिस्पॉन्स मिला। प्राइमरी मार्केट 2023 के अंतिम सप्ताह में भी काफी एक्टिव रहेगा, मुख्य रूप से एसएमई सेगमेंट में। हालांकि मेनबोर्ड सेगमेंट से कोई नया IPO लॉन्च नहीं होगा। इस सेगमेंट में पहले से ही ओपन 570 करोड़ रुपये का इनोवा कैपटैब का IPO 26 दिसंबर को बंद होगा। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहने के चलते नए सप्ताह में कारोबारी सेशन 26 दिसंबर से शुरू होगा। नए सप्ताह में किन IPO में पैसे लगाने का मौका है और कौन सी कंपनी शेयर बाजारों में शुरुआत करने जा रही है, आइए जानते हैं...