Joyalukkas India IPO: ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India का आईपीओ अब नहीं आएगा। यह कंपनी 2300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली थी। कंपनी ने पिछले साल मार्च 2022 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया था। अब सेबी की वेबसाइट पर मौजूद डॉक्यूमेंट के मुताबिक कंपनी ने इस प्रॉस्पेक्टस को वापस ले लिया है। कंपनी के प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कुछ लोन चुकाने और नए स्टोर खोलने में किया जाना था।
एक बार फिर कंपनी की योजना ठंडे बस्ते में
ज्वैलरी कंपनी Joyalukkas India ने इससे पहले वर्ष 2018 में भी आईपीओ की योजना ठंडे बस्ते में डाल दिया था। कंपनी ने इस बार फिर आईपीओ लाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। यह आईपीओ इस साल 2023 में शुरुआत में आना था। इस इश्यू के लिए एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, हैटोंग सिक्योरिटीज इंडिया, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को लीड मैनेजर्स के तौर पर चुना गया था।
Joyalukkas India के बारे में डिटेल्स
यह कंपनी देश के सबसे बड़े ज्वैलरी रिटेल और ई-कॉमर्स चेन में शुमार है। इसके देश भर में करीब 68 शहरों में शोरूम हैं। केरल की इस कंपनी के प्रमोटर Alukkas Varghese Joy हैं। ज्वैलरी मार्केट में टाटा ग्रुप की तनिष्क और कल्याण की Warburg Pincus LLC के साथ-साथ छोटे ज्वैलरी का दबदबा है और इसमें Joyalukkas भी कारोबार कर रही है।