सज्जन जिंदल की कंपनी JSW Infrastructure ने IPO से पहले 22 सितंबर को 65 एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एंकर निवेशकों के लिए 119 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 10,58,82,352 इक्विटी शेयरों के अलोकेशन को अंतिम रूप दिया है। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, मॉर्गन स्टेनली, फुलर्टन, HSBC ट्रस्टी, TA ग्लोबल, द मास्टर ट्रस्ट बैंक ऑफ जापान, कोहेशन एमके बेस्ट आइडियाज, गोल्डमैन सैक्स, थेलेम इंडिया मास्टर फंड, BNP पारिबा आर्बिट्रेज-ODI, और प्रिंसिपल ग्लोबल जैसे वैश्विक निवेशकों ने एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में निवेश किया।
इसके अलावा Abakkus, LIC म्यूचुअल फंड, SBI म्यूचुअल फंड, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सुंदरम म्यूचुअल फंड, UTI म्यूचुअल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी जैसे डॉमेस्टिक इन्वेस्टर्स ने भी एंकर बुक में भाग लिया।
13 साल में JSW ग्रुप का पहला IPO
JSW समूह की कंपनी JSW Infrastructure का IPO 25 सितंबर 2023 को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर है। निवेशकों के पास इसमें पैसा लगाने के लिए 27 सितंबर 2023 तक का मौका होगा। पिछले लगभग 13 सालों में यह JSW ग्रुप का पहला IPO है। JSW Infrastructure के इश्यू से कंपनी की योजना 2800 करोड़ रुपये जुटाने की है।
इश्यू केवल फ्रेश इक्विटी शेयर बेस्ड है यानि इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं होगा। IPO का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है। IPO के लिए कंपनी ने मई 2023 में ड्राफ्ट पेपर सेबी (SEBI) के पास सबमिट किए थे। इश्यू बुक बिल्डिंग प्रॉसेस के माध्यम से लाया जा रहा है। इस इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को कम करने और क्षमता विस्तार में करेगी।
ग्रुप की लिस्ट होने जा रही तीसरी कंपनी
JSW इंफ्रास्ट्रक्चर, JSW समूह की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। समूह की अन्य लिस्टेड कंपनियां JSW एनर्जी और JSW स्टील हैं। JM फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, HSBC सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिन्द्रा कैपिटल और SBI कैपिटल IPO के लिए बैंकर्स हैं। वहीं रजिस्ट्रार KFin Technologies है।