Kanodia Cement IPO: सीमेंट बनाने वाली कंपनी कनोडिया सीमेंट ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर फाइल कर दिए हैं। जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, IPO में प्रमोटर्स और एक इंडीविजुअल शेयरहोल्डर की ओर से 1.49 करोड़ शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे। इसलिए IPO से आने वाला पैसा शेयर बिक्री करने वालों पास जाएगा, कंपनी को इससे कोई फंड हासिल नहीं होगा।