Kfin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए 347-366 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड (KFin Tech Price Band) में पैसे लगा सकेंगे। 1500 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच खुलेगा। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का इश्यू है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर घरेलू मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।