Get App

Kfin Tech IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश के सबसे बड़े रजिस्ट्रार का आईपीओ, इस प्राइस बैंड में लगा सकेंगे पैसे

Kfin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 500 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच खुलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 10:44 AM
Kfin Tech IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश के सबसे बड़े रजिस्ट्रार का आईपीओ, इस प्राइस बैंड में लगा सकेंगे पैसे
Kfin Tech IPO के 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 4,09,83,607 इक्विटी शेयरों की बिक्री होगी।

Kfin Tech IPO: देश की सबसे बड़ी रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंसी (RTA) केफिन टेक (KFin Tech) का आईपीओ आने वाला है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। निवेशक इस इश्यू के लिए 347-366 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड (KFin Tech Price Band) में पैसे लगा सकेंगे। 1500 करोड़ रुपये का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर से 21 दिसंबर 2022 के बीच खुलेगा। इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी किया जाएगा और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) का इश्यू है। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 16 दिसंबर को खुलेगा। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयर घरेलू मार्केट में बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

Kfin Tech IPO की डिटेल्स

केफिनटेक के 1500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 4,09,83,607 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए बिक्री होगी। OFS के जरिए कंपनी की प्रमोटर जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड अपनी हिस्सेदारी घटाएगी। इस इश्यू में 19-21 दिसंबर 2022 के बीच 347-366 रुपये के प्राइस बैंड और 40 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से खुदरा निवेशकों को कम से कम 14640 रुपये लगाने होंगे।

इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) और शेष 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें