Bikaji Foods IPO: महानायक अमिताभ बच्चन की पसंदीदा नमकीन कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है। बीकाजी फूड्स के ऐड में अमिताभ बच्चन आते हैं और इसकी टैगलाइन है- Amitji loves Bikaji। यह इश्यू 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों का दमदार रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह इश्यू 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार को फाइनल हो सकता है। इसका ऐलान होने के बाद इसका स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) या बीएसई की साइट पर देख सकते हैं।
ग्रे मार्केट से प्रीमियम लिस्टिंग के मिल रहे संकेत
बीकाजी फूड्स के शेयर ग्रे मार्केट में 37 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे कंपनी के शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि इसकी जीएमपी में काफी गिरावट हुई है और यह 90 रुपये के हाई लेवल पर था। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को हो सकती है।
रजिस्ट्रार की साइट से स्टेटस ऐसे करें चेक
BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस
Bikaji Foods IPO की डिटेल्स
बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस इश्यू के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड औऱ 50 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। एंप्लाई के लिए 15 रुपये का डिस्काउंट था। इस इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 80.63 गुना. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का 7.10 गुना, कर्मियों को 4.38 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।