Credit Cards

Bikaji Foods IPO: अमिताभ बच्चन की पसंदीदा नमकीन कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 11 को होगा फाइनल, ग्रे मार्केट में फिसले भाव

Bikaji Foods IPO: महानायक अमिताभ बच्चन की पसंदीदा नमकीन कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है

अपडेटेड Nov 09, 2022 पर 4:40 PM
Story continues below Advertisement
बीकाजी फूड्स के आईपीओ को निवेशकों का दमदार रिस्पांस मिला था।

Bikaji Foods IPO: महानायक अमिताभ बच्चन की पसंदीदा नमकीन कंपनी बीकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार 11 नवंबर को फाइनल हो सकता है। बीकाजी फूड्स के ऐड में अमिताभ बच्चन आते हैं और इसकी टैगलाइन है- Amitji loves Bikaji। यह इश्यू 3-7 नवंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों का दमदार रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह इश्यू 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार को फाइनल हो सकता है। इसका ऐलान होने के बाद इसका स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) या बीएसई की साइट पर देख सकते हैं।

Global Health IPO: शुक्रवार को होगा Medanta Hospitals चलाने वाली कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत


ग्रे मार्केट से प्रीमियम लिस्टिंग के मिल रहे संकेत

बीकाजी फूड्स के शेयर ग्रे मार्केट में 37 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। इससे कंपनी के शेयरों की प्रीमियम लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि इसकी जीएमपी में काफी गिरावट हुई है और यह 90 रुपये के हाई लेवल पर था। बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के शेयरों की लिस्टिंग 16 नवंबर को हो सकती है।

Indigo Paints Share Price: ब्लॉक डील के चलते रिकॉर्ड निचले स्तर पर शेयर, इश्यू प्राइस से भी नीचे आया भाव

रजिस्ट्रार की साइट से स्टेटस ऐसे करें चेक

  • https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html, रजिस्ट्रार की साइट पर इस लिंक के जरिए जाएं।
  • यहां तीन विकल्प दिखेगा- पैन, एप्लीकेशन नंबर और डीपी क्लाइंट आईडी। इनमें से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अगर पैन चुना है तो आईपीओ चुनकर पैन भरें। अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन नंबर भरें और अगर डीपी क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी क्लाइंट आईडी भरें।
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा यानी कि कितने शेयरों के लिए आपने अप्लाई किया था और कितना अलॉट हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx , बीएसई पर इस डायरेक्ट लिंक के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से इश्यू नाम बीकाजी फूड्स चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करके सर्च टैब पर क्लिक करें।
  • शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Bikaji Foods IPO की डिटेल्स

बीकाजी फूड्स का आईपीओ 3-7 नवंबर के बीच खुला था। इस इश्यू के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड औऱ 50 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया था। एंप्लाई के लिए 15 रुपये का डिस्काउंट था। इस इश्यू को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और ओवरऑल 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। सबसे अधिक क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 80.63 गुना. नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स का 7.10 गुना, कर्मियों को 4.38 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 4.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।