क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 129-136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगा। यह जून के महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में नए इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और यह यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली आय हिस्सेदारी बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगी।