Get App

Kronox Lab Sciences IPO: प्रति शेयर 129-136 रुपये का प्राइस बैंड तय, 3 जून को खुलने वाला है आईपीओ

Kronox Lab Sciences: निवेशकों के पास इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगा। यह जून के महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2024 पर 6:01 PM
Kronox Lab Sciences IPO: प्रति शेयर 129-136 रुपये का प्राइस बैंड तय, 3 जून को खुलने वाला है आईपीओ
क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का आईपीओ 3 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 129-136 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 5 जून तक निवेश का मौका रहेगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 31 मई को एक दिन के लिए खुलेगा। यह जून के महीने में आने वाला पहला आईपीओ होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में नए इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे और यह यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली आय हिस्सेदारी बेचने वाले शेयरधारकों को मिलेगी।

Kronox Lab Sciences IPO से जुड़ी डिटेल

ऑफर फॉर सेल (OFS) के हिस्से के रूप में 95.70 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। प्रमोटर जोगिंदर सिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रीतेश रमानी ओएफएस में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं, जिनमें से प्रत्येक 31.9 लाख शेयर बेचेंगे। पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है।

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 110 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14960 रुपये का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद 6 जून को शेयरों का अलॉटमेंट होने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो जाएगी। NSE और BSE पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 10 जून है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें