Get App

Laxmi Dental IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 314 करोड़, 13 जनवरी से आप भी लगा सकेंगे पैसे

Laxmi Dental IPO में 138 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। साथ ही निवेशक ऑर्बिमेडएशिया II मॉरीशस सहित मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 560.06 करोड़ रुपये के 1.3 करोड़ शेयरों का OFS रहेगा। IPO के लिए नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स, SBI कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। वहीं रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 9:22 AM
Laxmi Dental IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 314 करोड़, 13 जनवरी से आप भी लगा सकेंगे पैसे
Laxmi Dental IPO में 407-428 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे।

Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कंपनी लक्ष्मी डेंटल का 698 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने शुक्रवार, 10 जनवरी को एंकर बुक के जरिए कई इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 314.1 करोड़ रुपये जुटाए। लक्ष्मी डेंटल ने एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा, "...एंकर निवेशकों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 73.4 लाख इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।"

अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा ट्रस्ट, गोल्डमैन सैक्स, ईस्टस्प्रिंग इनवेस्टमेंट और नेटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स जैसे प्रमुख इंटरनेशनल नामों ने एंकर बुक के जरिए कंपनी में निवेश किया है। इसके अलावा ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ ट्रस्टी, व्हाइटओक कैपिटल, अशोका व्हाइटओक आईसीएवी, इनवेस्को, मिराए म्यूचुअल फंड, क्वांट एमएफ, टाटा म्यूचुअल फंड, डीएसपी म्यूचुअल फंड, यूटीआई म्यूचुअल फंड, HSBC इंडिया, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने भी एंकर बुक में हिस्सा लिया।

कंपनी ने कहा, "एंकर निवेशकों को एलोकेट कुल 73.4 लाख इक्विटी शेयरों में से 43.68 लाख शेयर 13 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को एलोकेट किए गए, जिन्होंने कुल 17 स्कीम्स के माध्यम से आवेदन किया है।" IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

कितना है प्राइस बैंड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें