Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल को दो सूत्रों के हवाले से मिली है। मनीकंट्रोल ने पहले ही जानकारी दी थी कि कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी कर ₹2150 करोड़ जुटाने की है। इसके आईपीओ के प्रस्ताव को 26 जुलाई को हुई कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी मिली थी। आईपीओ का साइज करीब ₹8500 करोड़ ($100 करोड़) का होने की उम्मीद है जिसमें ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं।
