Get App

Lenskart IPO: सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा, ये है लेंसकार्ट का प्लान

Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ लाने के लिए इसका ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। चेक करें लेंसकार्ट के आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल्स और कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 9:41 AM
Lenskart IPO: सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट जमा, ये है लेंसकार्ट का प्लान
Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है।

Lenskart IPO: ओमनीचैनल आईवियर ब्रांड लेंसकार्ट ने बाजार नियामक सेबी के पास आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल कर दिया है। इस बात की जानकारी मनीकंट्रोल को दो सूत्रों के हवाले से मिली है। मनीकंट्रोल ने पहले ही जानकारी दी थी कि कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए नए शेयर जारी कर ₹2150 करोड़ जुटाने की है। इसके आईपीओ के प्रस्ताव को 26 जुलाई को हुई कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी मिली थी। आईपीओ का साइज करीब ₹8500 करोड़ ($100 करोड़) का होने की उम्मीद है जिसमें ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कुछ शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की कर सकते हैं।

को-फाउंडर की हिस्सेदारी बढ़ाने का प्लान

मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से कुछ समय पहले जानकारी मिली थी कि लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ₹200 करोड़ का कर्ज जुटाने के लिए बातचीत कर रहे हैं। इन पैसों का इस्तेमाल वह कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने में करेंगे। जानकारी के मुताबिक आईपीओ लाने की तैयारियों में जुटी लेंसकार्ट के सॉफ्टबैंक, Chiratae और टीआर कैपिटल समेत करीब आधे निवेशक अपने कुछ शेयर बेचने वाले हैं।

बड़े स्टार्टअप आईपीओ में शामिल हो पाएगी Lenskart?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें