Get App

टल सकता है LG Electronics India का ₹15000 करोड़ का IPO! पेरेंट कंपनी ने रोका काम

LG Electronics India होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में एक दिग्गज कंपनी है। प्रोडक्ट्स में वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, LED TV पैनल, इन्वर्टर, AC, माइक्रोवेव आदि शामिल हैं। IPO के लिए मार्च में कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI की मंजूरी मिली थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 3:47 PM
टल सकता है LG Electronics India का ₹15000 करोड़ का IPO! पेरेंट कंपनी ने रोका काम
LG Electronics IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अपनी इंडियन यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO पर काम रोक दिया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि LG ने एडवाइजर्स से कहा है कि वह इस IPO को आगे के लिए टाल सकती है। बाजार की स्थिति में सुधार होने पर LG, IPO की प्रोसेस फिर से शुरू करने का फैसला कर सकती है। लोगों ने कहा कि विचार-विमर्श जारी है और कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में LG इलेक्ट्रॉनिक्स के एक रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि IPO प्रोसेस अभी भी जारी है, लेकिन कंपनी टाइमिंग को लेकर कमेंट नहीं कर सकती। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया था कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का IPO मई में आ सकता है।

मामले से परिचित लोगों के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में शेयर बाजार में दिखी गिरावट के बाद हो सकता है कि एलजी इंडिया के IPO को पहले के मुकाबले कम वैल्यूएशन मिले। वैल्यूएशन 15 अरब डॉलर तक की पहले की उम्मीद के मुकाबले गिरकर 10.5 अरब और 11.5 अरब डॉलर के बीच रह सकता है।

मार्च में मिली थी SEBI से मंजूरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें