LG Electronics IPO: प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज (InGovern Research Services) ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ को लेकर निवेशकों को सतर्क किया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के ₹11,607 करोड़ के आईपीओ में पैसे लगाने का आज आखिरी मौका है और इनगवर्न ने निवेशकों को आगाह किया है कि कंटिजेंट लायबिलिटीज यानी आकस्मिक देनदारियां, रॉयल्टी पेमेंट्स बढ़ाने की छूट और संबंधित पक्षों से जुड़े लेन-देन रिस्क बना रहे हैं। इनगवर्न ने टैक्स दावों को लेकर चल रहे कानूनी मामले का हवाला देते हुए खुलासा किया कि ₹4717 करोड़ की आकस्मिक देनदारी आ सकती है जोकि इसके नेटवर्थ का करीब 73% है। इनगवर्न का कहना है कि अगर इन मामलों में फैसला कंपनी के पक्ष में नहीं आता है तो इसकी कमाई को झटका लग सकता है।