LIC का आईपीओ अगले हफ्ते आ रहा है। इस इश्यू के बारे में हर बात साफ हो चुकी है। लेकिन, अब भी इनवेस्टर्स के मन में कुछ सवाल हैं। यह सवाल यह है कि क्या कोई व्यक्ति एक से ज्यादा कोटे के तहत अप्लाई कर सकता है? यह सवाल स्वाभाविक है, क्योंकि एक व्यक्ति रिटेल इनवेस्टर्स होने के साथ एलआईसी का पॉलिसीहोल्डर भी हो सकता है। कुछ लोग तो ऐसे होंगे, जो पॉलिसीहोल्डर होने के साथ ही एलआईसी के एंप्लॉयी भी हो सकते हैं।