LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारियां जोरों पर हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। LIC का अनुमान है कि फाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने वाले कुल भारतीय आबादी का करीब 14 फीसदी इस IPO में निवेश कर सकता है, जिसमें उसके पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी भी शामिल हैं। LIC को इन निवेशकों से करीब 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।