Get App

LIC IPO: 1 करोड़ रिटेल निवेशक ले सकते हैं हिस्सा, ₹25 हजार करोड़ जुटाने की उम्मीद

LIC का अनुमान है कि उसके IPO में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक इंडीविजुअल का औसत निवेश 30 से 40 हजार होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2022 पर 2:13 PM
LIC IPO: 1 करोड़ रिटेल निवेशक ले सकते हैं हिस्सा, ₹25 हजार करोड़ जुटाने की उम्मीद
LIC को 1 करोड़ रिटेल निवेशकों से ₹25 हजार करोड़ जुटाने की उम्मीद

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारियां जोरों पर हैं। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO होगा। LIC का अनुमान है कि फाइनेंशियल मार्केट में निवेश करने वाले कुल भारतीय आबादी का करीब 14 फीसदी इस IPO में निवेश कर सकता है, जिसमें उसके पॉलिसीहोल्डर्स और कर्मचारी भी शामिल हैं। LIC को इन निवेशकों से करीब 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान है।

LIC का अनुमान है कि इस IPO में 75 लाख से 1 करोड़ तक रिटेल निवेशक हिस्सा ले सकते हैं। यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में किसी भी IPO के लिए गैर-संस्थागत निवेशकों की सबसे अधिक हिस्सेदारी होगी। LIC का अनुमान है कि उसके IPO में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक इंडीविजुअल का औसत निवेश 30 से 40 हजार होगा।

इकनॉमिक टाइम्स ने एक रिपोर्ट में LIC के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि LIC ने बुक रनर्स और शेयर मार्केट के दूसरे पार्टिसिपेंट्स से मिले शुरुआती फीडबैक के आधार पर यह अनुमान लगाया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें