Get App

VMS TMT IPO: दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, NII और रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली, GMP में भारी उछाल

MS TMT IPO: ₹148.50 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹94-₹99 प्रति शेयर तय किया गया है, और यह पूरी तरह से नए शेयर जारी करके जुटाया जा रहा है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद हो जाएगा। शेयरों का आवंटन 22 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 24 सितंबर को होगी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 4:10 PM
VMS TMT IPO: दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब, NII और रिटेल निवेशकों ने जमकर लगाई बोली, GMP में भारी उछाल
शेयरों का आवंटन 22 सितंबर तक होने की उम्मीद है

VMS TMT IPO: VMS TMT के आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है। बुधवार को खुलने के पहले दिन ही 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने के बाद, गुरुवार को भी इस आईपीओ में मजबूत रुझान देखने को मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:15 बजे तक VMS TMT के आईपीओ को कुल 12.01 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी द्वारा पेश किए गए 1.23 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

इस आईपीओ में गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 19.31 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों (RIIs) के कोटे को 10.24 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के हिस्से को 7.19 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी ने पहले एंकर निवेशकों से करीब 27 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ की पूरी जानकारी

₹148.50 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹94-₹99 प्रति शेयर तय किया गया है, और यह पूरी तरह से नए शेयर जारी करके जुटाया जा रहा है। यह आईपीओ 19 सितंबर को बंद हो जाएगा। शेयरों का आवंटन 22 सितंबर तक होने की उम्मीद है, जबकि शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 24 सितंबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें