VMS TMT IPO: VMS TMT के आईपीओ को निवेशकों से बंपर रिस्पांस मिल रहा है। बुधवार को खुलने के पहले दिन ही 8 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होने के बाद, गुरुवार को भी इस आईपीओ में मजबूत रुझान देखने को मिला है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:15 बजे तक VMS TMT के आईपीओ को कुल 12.01 गुना बोलियां मिलीं। कंपनी द्वारा पेश किए गए 1.23 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.76 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।