LIC IPO : कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) के प्लेटफॉर्म पर दी जा रही ट्रेडिंग सर्विसेज बुधवार को कुछ तकनीक खामियों से प्रभावित रहीं। कस्टमर्स के लिए अपने पेज पर लॉगइन करने में दिक्कत आ रही थीं। कस्टमर्स आज ही खुले LIC के मेगा IPO खासी हड़बड़ी में थे। यह आईपीओ 9 मई को बंद होगा।
कुछ कस्टमर्स ने दावा किया कि वे उसके कस्टमर केयर नंबरों पर भी संपर्क करने में नाकाम रहे। यूजर्स ट्विटर पर पूछ रहे थे कि क्या मोबाइल ऐप और अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी ऐसी ही समस्या आ रही है।
कोटक सिक्योरिटीज ने जताया खेद
कोटक सिक्योरिटीज ने एक ट्वीट के जरिये कहा, “हमें अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर रुक-रुक कर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इस समस्या के लिए काम कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है और समस्या दूर होने पर हम जल्द ही सूचना देंगे।”
सुबह से जोश में थे इनवेस्टर
यूजर्स भी खासे चिंतित हैं, क्योंकि टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लि. और कई अन्य कंपनियों के मंगलवार को नतीजे आने के साथ यह एक व्यस्त अर्निंग सीजन है। मंगलवार को ईद की छुट्टी थी और इनवेस्टर अपने ट्रेडिंग ऑर्डर प्लेस करने या अपनी पोजिशन खत्म करने के लिए बेसब्री से बुधवार का इंतजार कर रहे थे।