Credit Cards

LIC IPO : भारत के सबसे बड़े इश्यू को सब्सक्राइब करने के लिए मिलेगा एक अतिरिक्त दिन, जानिए डिटेल

एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार को भी खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन के जरिये यह जानकारी दी है

अपडेटेड May 04, 2022 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
भारत सरकार 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर LIC के 22.14 करोड़ शेयर बेच रही है

LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corp) यानी एलआईसी शनिवार को भी सब्सक्रिप्शन स्वीकार करेगी। यह देश की सबसे बड़ी शेयर सेल के लिए निवेशकों को लुभाने की एक अच्छी पहल है।

एलआईसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शनिवार सहित 9 मई तक खुला रहेगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक नोटिफिकेशन के जरिये यह जानकारी दी है। भारत सरकार 902-949 रुपये की प्राइस रेंज पर LIC के 22.14 करोड़ शेयर बेच रही है। प्राइस रेंज के टॉप एंड पर सरकार इस IPO से 21 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।

शनिवार को बिडिंग की सुविधा मिलने से जोश में बाजार


मुंबई में वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट क्रांति बैठिनी ने कहा, “एक शेयर सेल (share sale) के लिए यह काफी असामान्य है। हालांकि, LIC IPO के बड़े साइज को देखते हुए यह अपवाद है। इससे सिस्टम पर कुछ अतिरिक्त प्रेशर पड़ सकता है। हालांकि, शनिवार को भी बिडिंग की सुविधा मिलने से कैपिटल मार्केट खासा उत्साहित है।”

LIC का मेगा इश्यू खुलते ही 26% सब्सक्राइब हुआ, जानिए किस कैटेगेरी में मिल रहा कैसा रिस्पॉन्स

कितने की आ रही एक लॉट

खुदरा निवेशकों को कुल ऑफर का 35 फीसदी हिस्सा अलॉट किया जाएगा और साथ में आईपीओ प्राइस पर 45 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। लगभग 10 फीसदी हिस्सा LIC के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रखा गया है, जिनको प्रति शेयर 60 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। न्यूनतम लॉट साइज 15 शेयर तय की गई है, जिसका मतलब है कि एक खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए 13,560 रुपये खर्च करने होंगे। पॉलिसीहोल्डर को कम से कम 13,335 रुपये खर्च करने होंगे।

LIC IPO: देश के सबसे बड़े इश्यू में निवेश करना ठीक है या बाद में पछताना होगा!

1950 के दशक में स्थापित, LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है और 2000 में सेक्टर को खोलने के बाद उसे निजी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिलने लगी। 140 करोड़ लोगों के देश में एलआईसी अभी भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।