Get App

Mamata Machinery IPO: इस भाव पर आईपीओ में लगा सकेंगे पैसे, 19 दिसंबर को खुलेगा इश्यू

Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी प्लास्टिक बैग और पाउच बनाने वाली मशीनों, पैकेजिंग मशीनरी, और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट बनाकर विदेशों में सप्लाई करती है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। यह आईपीओ अगले हफ्ते 19 दिसंबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 18 दिसंबर को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 13, 2024 पर 9:03 AM
Mamata Machinery IPO: इस भाव पर आईपीओ  में लगा सकेंगे पैसे, 19 दिसंबर को खुलेगा इश्यू
Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी का ₹179.39 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18-23 दिसंबर के बीच खुला रहेगा।

Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत ₹230-₹243 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 19 दिसंबर को खुलेगा। हालांकि एंकर निवेशकों के लिए यह 18 दिसंबर को खुलेगा। ग्रे मार्केट में बात करें तो अभी इसके शेयरों को लेकर खास एक्टिविटी नहीं दिख रही है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल के आधार पर ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Mamata Machinery IPO की डिटेल्स

ममता ज्वैलरी का ₹179.39 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-23 दिसंबर के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹230-₹243 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा। फिर स्टॉक मार्केट में 27 दिसंबर को एंट्री होगी। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि 73.8 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। चूंकि यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है तो कंपनी को कोई पैसा नहीं मिलेगा।

कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें