Mangal Compusolution IPO: हार्डवेयर रेंटल सॉल्यूशन प्रोवाइडर मंगल कंप्यूसॉल्यूशन का आईपीओ 12 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके लिए ऑफर प्राइस 45 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स और रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज के बाद यह चालू महीने में एसएमई सेगमेंट का तीसरा आईपीओ होगा। इस आईपीओ के तहत 16.23 करोड़ रुपये मूल्य के 36.06 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। निवेशकों के पास इस पब्लिक इश्यू में 14 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा।
