MobiKwik IPO: गुड़गांव मुख्यालय वाली फिनटेक स्टार्ट-अप मोबीक्विक (Mobikwik) अपने IPO योजना को अगले कुछ महीनों के लिए टाल सकती है। पेटीएम (Paytm) के आईपीओ की खराब लिस्टिंग के बाद बिगड़े माहौल, कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर कई तरह के सवाल, निवेशकों की दिचलस्पी को लेकर आशंका और आरबीआई की तरफ से जारी डिजिटिल लेंडिंग पेपर को देखते हुए Mobikwik यह फैसला ले सकती है। इस मामले से वाकिफ कई सूत्रों ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को यह जानकारी दी है।