भारत में Citi के लिए निवेश बैंकिंग और डील मेकिंग हमेशा से एक अहम कारोबार रहा है। भारत में कंपनी के सीईओ और बैंकिंग हेड, के. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि 2025 उम्मीदों से भी बेहतर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इसका अंत भी शानदार रहेगा। उन्होंने कहा कि 2024 आईपीओ बाजार के लिहाज से एक शानदार साल रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 भी इसी तरह का साल साबित होगा। साल 2025 ने कई निवेश बैंकरों को अचंभित कर दिया है,जिनमें के. बालासुब्रमण्यन भी शामिल हैं।
