Get App

IPO market : Citi India के CEO बालासुब्रमण्यन को अगले 2 महीनों में 15 अरब डॉलर के IPO आने की उम्मीद

IPO market : बालासुब्रमण्यम ने मनीकंट्रोल से हुए बातचीत में कहा कि बाजार में आने के लिए कंपनियों की पाइपलाइन काफी मजबूत है और 2026 की शुरुआत तक इसमें मजबूत बढ़त हो सकती है। उनका मानना है कि बाजार में अगले 2 महीनों में 15 अरब डॉलर के IPO आ सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 2:32 PM
IPO market : Citi India के CEO बालासुब्रमण्यन को अगले 2 महीनों में 15 अरब डॉलर के IPO आने की उम्मीद
बालासुब्रमण्यन ने कहा कि रिटेल सेक्टर से बाहर निकलने के बाद बैंक का फोकस अपने मौजूदा कारोबार को ही और मज़बूत करने पर है

भारत में Citi के लिए निवेश बैंकिंग और डील मेकिंग हमेशा से एक अहम कारोबार रहा है। भारत में कंपनी के सीईओ और बैंकिंग हेड, के. बालासुब्रमण्यन ने कहा कि 2025 उम्मीदों से भी बेहतर रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इसका अंत भी शानदार रहेगा। उन्होंने कहा कि 2024 आईपीओ बाजार के लिहाज से एक शानदार साल रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2025 भी इसी तरह का साल साबित होगा। साल 2025 ने कई निवेश बैंकरों को अचंभित कर दिया है,जिनमें के. बालासुब्रमण्यन भी शामिल हैं।

मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि इस साल हमें डिमांड और सप्लाई का एक बेहतरीन मेल देखने को मिला है। अभी से 15 दिसंबर के बीच,अगर बाजार में पॉजिटिल रुझान बना रहता है,तो हमें बाजार से 10-15 अरब डॉलर की और पूंजी जुटती नजर आ सकती है।

Citi इस महीने की शुरुआत में हुई दो बड़ी लिस्टिंग, टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में सबसे आगे रही थी। सिटी के पास लिस्टिंग की एक लंबी कतार है जो 2026 की पहली छमाही तक भी जारी रह सकती है। उन्होंने कहा, "मैं इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकता।"

FIIs की वापसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें