Get App

Siemens Energy के शेयर 4% उछले, सितंबर तिमाही में 31% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान

Siemens Energy India Shares: सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। इसके साथ ही इस शेयर में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 10:59 AM
Siemens Energy के शेयर 4% उछले, सितंबर तिमाही में 31% बढ़ा मुनाफा, डिविडेंड का भी ऐलान
Siemens Energy Shares: कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है

Siemens Energy India Shares: सीमेंस एनर्जी इंडिया के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक उछल गए। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। इसके साथ ही इस शेयर में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया।

कंपनी ने सोमवार 24 नवंबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 31 फीसदी बढ़कर 359.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 273.7 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 2,645.7 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का खर्च इस दौरान पिछले साल से 28.5 फीसदी बढ़कर 2,204 करोड़ रुपये रहा।

इस बीच, ऑर्डर बैकलॉग 47 प्रतिशत बढ़कर 16,205 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि नए ऑर्डर 2,351 करोड़ रुपये पर स्थिर रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें