Monarch Surveyors IPO: मोनार्क सर्वेयर्स का IPO मंगलवार, 22 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशकों से इस आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस देखने के मिला और खुलने के कुछ ही मिनटों में यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। यह आईपीओ 24 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। अपने आईपीओ के माध्यम से कंपनी ₹93.75 करोड़ जुटाना चाहती है। पहले दिन यह आईपीओ 17 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जिसमें रिटेल कोटे में सबसे अधिक 12 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला।
