Get App

Mouri Tech IPO: IT कंपनी ने फिर बनाया लिस्ट होने का मन, ₹1500 करोड़ जुटाने के लिए जमा किया ड्राफ्ट

Mouri Tech IPO: नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ICICI सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल इसके पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है। कंपनी "AI फर्स्ट" अप्रोच के साथ सर्विसेज देती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 07, 2025 पर 7:34 PM
Mouri Tech IPO: IT कंपनी ने फिर बनाया लिस्ट होने का मन, ₹1500 करोड़ जुटाने के लिए जमा किया ड्राफ्ट
IPO बंद होने के बाद इक्विटी शेयरों को NSE और BSE पर लिस्ट कराने का प्लान है।

Mouri Tech IPO: IT सॉल्यूशंस और सर्विसेज फर्म मौरी टेक एक बार फिर अपना IPO लाने की तैयारी में है। इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दोबारा जमा कर दिए गए हैं। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। इससे पहले, कंपनी ने सितंबर 2024 में अपने IPO पेपर जमा किए थे। फिर दिसंबर 2024 में बिना कोई कारण बताए ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिए थे।

5 मई को दाखिल किए गए अपने नए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में, मौरी टेक ने IPO में नए शेयर बेचकर 250 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है। साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,250 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाने की तैयारी है।

OFS में शेयर बेचने वालों में प्रमोटर सुजय पटुरु और अनिल रेड्डी येरामरेड्डी शामिल हैं। ये 726.30 करोड़ और 370.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, एक मौजूदा शेयरधारक श्रीनिवासु राव संदका 153.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचने वाले हैं। कंपनी 50 करोड़ रुपये तक के प्री-IPO प्लेसमेंट पर विचार कर सकती है।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें