Nacdac Infrastructure IPO Subscription: पहले दिन ही 51.19 गुना सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने लगाया सबसे ज्यादा दांव

Nacdac Infrastructure IPO Subscription status day 1: गाजियाबाद स्थित सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने नए इश्यू की आय का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 19 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा

अपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:03 PM
Story continues below Advertisement
Nacdac Infrastructure IPO: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

Nacdac Infrastructure IPO Subscription status: नैकडैक इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। बोली के पहले दिन यह पब्लिक इश्यू नेगेटिव मार्केट सेंटीमेंट के बावजूद 51.19 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 33-35 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके तहत 28.6 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

Nacdac Infrastructure IPO: कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

BSE पर सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला कि मंगलवार को निवेशकों ने 21,183 आवेदनों के माध्यम से 10.64 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 20.8 लाख शेयर था।


निवेशकों में रिटेल निवेशक सबसे आगे रहे, जिन्होंने अपने रिजर्व हिस्से से 80.58 गुना अधिक बोली लगाई। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 47.54 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

19 दिसंबर तक कर सकेंगे निवेश

गाजियाबाद स्थित सिविल कॉन्ट्रैक्टर ने नए इश्यू की आय का उपयोग अपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बनाई है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 19 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। GYR कैपिटल एडवाइजर्स इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।