टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इंजीनियरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी नीलसॉफ्ट (Neilsoft) अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। यह कदम कंपनी द्वारा IPO के माध्यम से धन जुटाने के लिए उठाया गया है। गुरुवार को दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, पुणे मुख्यालय वाली कंपनी के इस आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटरों और अन्य सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 80 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) के जरिए की जाएगी।
