Get App

Sula Vineyards IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी का आईपीओ, बाजार में इस कारण दिख रहा उत्साह, ग्रे मार्केट से भी मजबूत संकेत

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) लिस्ट होने की तैयारी में है। इसका आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 4:27 PM
Sula Vineyards IPO: अगले हफ्ते खुलेगा देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी का आईपीओ, बाजार में इस कारण दिख रहा उत्साह, ग्रे मार्केट से भी मजबूत संकेत
Sula नासिक की कंपनी है। इसके नासिक और बेंगलुरू में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं।

Sula Vineyards IPO: देश की सबसे बड़ी वाइन कंपनी सुला वाइनयार्ड्स (Sula Vineyards) लिस्ट होने की तैयारी में है। इसका आईपीओ अगले हफ्ते खुलने वाला है। इसे लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बहुत उत्साहित हैं क्योंकि अभी तक घरेलू मार्केट में कोई भी वाइन कंपनी लिस्ट नहीं है। इक्विरस सिक्योरिटीज के एक एनालिस्ट रोनक सोनी का कहना है कि सुला के घरेलू मार्केट में लिस्ट होने से वाइन सेग्मेंट लाइमलाइट में आ जाएगा। रोनक के मुताबिक यह सेग्मेंट तेजी से आगे बढ़ रहा है। अभी देश में एल्कोहल खपत के मामले में वाइन का महज एक फीसदी हिस्सा है यानी कि इसकी ग्रोथ की गुंजाइश काफी अधिक है। सुला की घरेलू वाइन मार्केट में 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

युवाओं में तेजी से बढ़ रही Sula Vineyards की लोकप्रियता

सुला 26 साल पुरानी कंपनी है। एक स्वतंत्र एल्कोहलिक बेवरेज कंसल्टेंट अभय केवडकर का कहना है कि जब इसने बाजार में प्रवेश किया था तो इसे 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए कंपनी माना जा रहा था। हालांकि सुला ने युवाओं को टारगेट करते हुए बाजार के सभी अनुमानों को पलट दिया। इसने युवाओं को टारगेट करते हुए टेस्टिंग रूम्स खोले हैं और सालाना म्यूजिक फेस्टिवल आयोजित करती है ताकि वाइन फैशनेबल बन सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें