नए IPO में बन रहा जबरदस्त पैसा, शेयर बाजार की गिरावट भी नहीं रोक सकी रफ्तार

भारतीय शेयर बाजार में जहां एक ओर बिकवाली का माहौल बना हुआ है, वहीं नए लिस्ट हुए IPO स्टॉक्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। बाजार में गिरावट के बावजूद इन नए शेयरों में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल रहा है। 2025 की शुरुआत से अब तक 23 नए स्टॉक्स भारतीय बाजार में लिस्ट हो चुके हैं और ये औसतन 15% की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 9:03 PM
Story continues below Advertisement
आने वाले महीनों में बाजार में कुछ बड़े IPO लॉन्च होते हुए दिख सकते हैं

भारतीय शेयर बाजार में जहां एक ओर बिकवाली का माहौल बना हुआ है, वहीं नए लिस्ट हुए IPO स्टॉक्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। बाजार में गिरावट के बावजूद इन नए शेयरों में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल रहा है। 2025 की शुरुआत से अब तक 23 नए स्टॉक्स भारतीय बाजार में लिस्ट हो चुके हैं और ये औसतन 15% की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई है। इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी नए IPOs का सिलसिला जारी रहेगा।

भारतीय निवेशकों की नए शेयरों में दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। मार्केट रेगुलेटर SEBI का कहना है कि फिलहाल 60 से ज्यादा IPOs की प्रोसेसिंग चल रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय बाजार में अभी भी नए लिस्टेड स्टॉक्स के लिए मजबूत ग्रोथ की संभावना बनी हुई है। जेएम फाइनेंशियल की मैनेजिंग डायरेक्टर और इक्विटी कैपिटल मार्केट्स हेड नेहा अग्रवाल ने कहा, "नई लिस्टिंग आगे भी जारी रहेंगी। मुझे नहीं लगता कि आप इसमें कोई गिरावट देखेंगे, क्योंकि घरेलू निवेशक बाजार को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।"

अग्रवाल का अनुमान है कि भारत में इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPOs) के जरिए इस साल 25 से 30 अरब डॉलर की राशि जुटाई जा सकती है, जो 2024 के रिकॉर्ड कुल 21 अरब डॉलर से भी अधिक होगा।


ऐसा नहीं है कि हाल में लिस्ट हुए सभी शेयर मौजूदा गिरावट से पूरी तरह से अछूते हैं। पिछले साल की कुछ बड़ी लिस्टिंग्स ने निवेशकों को निराश भी किया है। जैसे स्विगी के शयेरों में लिस्टिंग के बाद से लगभग 5 हफ्ते में 53 फीसदी की शानदार उछाल देखने को मिली थी। लेकिन बाद में बिकवाली के कारण उसकी बढ़त लगभग खत्म हो गई। इसी तरह, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का शेयर भी अब तक अपने IPO प्राइस से ऊपर नहीं गया है।

इस साल लिस्ट हुए ज्यादातर IPOs छोटे स्तर के रहे हैं, जिनमें से अधिकतर ने 10 करोड़ डॉलर से कम की राशि जुटाई है। हालांकि, आने वाले महीनों में बाजार में कुछ बड़े IPO लॉन्च होते हुए दिख सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपने भारतीय यूनिट को लिस्ट करने की योजना बना रही है, जिससे 1 अरब डॉलर से ज्यादा की रकम जुटाई जा सकती है। इसके अलावा, भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक की सब्सिडियरी, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज भी करीब 1.5 बिलियन डॉलर के IPO की तैयारी में है।

एनालिस्ट्स के मुताबिक, म्यूचुअल फंड्स की लगातार बढ़ती भागीदारी भी नए IPOs को सपोर्ट कर रही है। बीएनपी परिबास के इंडिया स्ट्रैटजिस्ट्स कुनाल वोरा ने बताया कि हर महीने घरेलू म्यूचुअल फंड्स में करीब 3 बिलियन डॉलर का निवेश आ रहा है, जिससे नए इश्यूज को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

ऐसे में सवाल यह है कि क्या निवेशकों को इन नए IPOs पर फोकस करना चाहिए? एक्सपर्ट्स का मानना है कि IPOs में पैसा लगाने से पहले सही रिसर्च करना बेहद जरूरी है। हर नया शेयर अच्छा रिटर्न नहीं देता, लेकिन कुछ स्टॉक्स लंबी अवधि में शानदार मुनाफा दे सकते हैं। निवेशकों को बाजार के ट्रेंड और कंपनियों की वित्तीय स्थिति का अच्छी तरह विश्लेषण करने के बाद ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Budget Stocks: बजट के बाद किन PSU शेयरों में दिख सकती है बड़ी तेजी? किन कंपनियों में हो सकता है विनिवेश का ऐलान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।