भारतीय शेयर बाजार में जहां एक ओर बिकवाली का माहौल बना हुआ है, वहीं नए लिस्ट हुए IPO स्टॉक्स जबरदस्त कमाई कर रहे हैं। बाजार में गिरावट के बावजूद इन नए शेयरों में निवेशकों को अच्छा मुनाफा देखने को मिल रहा है। 2025 की शुरुआत से अब तक 23 नए स्टॉक्स भारतीय बाजार में लिस्ट हो चुके हैं और ये औसतन 15% की बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स में 2% से अधिक की गिरावट देखी गई है। इस शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी नए IPOs का सिलसिला जारी रहेगा।
