Niva Bupa Health Insurance Company IPO: प्राइवेट हेल्थ इंश्योरर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का 2,200 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 7 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक 6 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 11 नवंबर को होगी। क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 12 नवंबर तक को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 14 नवंबर को हो सकती है।