NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO आज, 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए ₹760 से ₹800 का प्राइस बैंड तय किया है। ₹800 के प्राइस बैंड पर इस IPO से ₹4,011 करोड़ जुटाने की प्लानिंग है, जिससे डिपॉजिटरी की वैल्यूएशन करीब ₹16,000 करोड़ हो जाएगी। NSDL IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सुबह 11:30 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2%, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 68% और रिटेल निवेशक का हिस्सा 60% सब्सक्राइब हो चुका है। कुल मिलाकर यह IPO अब तक 44% सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि NSDL का IPO पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) है, इसमें शेयरों का कोई नया इश्यू शामिल नहीं है।
