Get App

NSDL IPO: सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों में दिखा जबरदस्त रुझान, क्या आपको निवेश करना चाहिए? जानिए 

NSDL IPO: इश्यू का 50% हिस्सा QIBs के लिए आरक्षित है। रिटेल निवेशकों के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए है। निवेशक न्यूनतम 18 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,400 है। NSDL IPO को 1 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 12:50 PM
NSDL IPO: सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों में दिखा जबरदस्त रुझान, क्या आपको निवेश करना चाहिए? जानिए 
सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सुबह 11:30 बजे तक 44% सब्सक्राइब हो चुका है

NSDL IPO: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO आज, 30 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने प्रति इक्विटी शेयर के लिए ₹760 से ₹800 का प्राइस बैंड तय किया है। ₹800 के प्राइस बैंड पर इस IPO से ₹4,011 करोड़ जुटाने की प्लानिंग है, जिससे डिपॉजिटरी की वैल्यूएशन करीब ₹16,000 करोड़ हो जाएगी। NSDL IPO को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिला है। सुबह 11:30 बजे तक संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2%, गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 68% और रिटेल निवेशक का हिस्सा 60% सब्सक्राइब हो चुका है। कुल मिलाकर यह IPO अब तक 44% सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि NSDL का IPO पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 'ऑफर फॉर सेल' (OFS) है, इसमें शेयरों का कोई नया इश्यू शामिल नहीं है।

IPO की पूरी जानकारी

  • NSDL IPO को 1 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है।
  • इश्यू का 50% हिस्सा QIBs के लिए आरक्षित है। रिटेल निवेशकों के लिए 35% और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए है।
  • निवेशक न्यूनतम 18 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगा सकते हैं। एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश ₹14,400 है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें