Get App

NSE IPO: एनएसई के अनलिस्टेड शेयरों की बंपर डिमांड, 3 महीनों में 1 लाख से ज्यादा रिटेलर हुए प्री-IPO में शामिल

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत 2021 में ₹740 से मई 2025 में ₹1,775 तक चार सालों में करीब 140% बढ़ी है। मई में एक ही हफ्ते में, कीमतें ₹1,800 से ₹2,300 तक बढ़ गईं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 29, 2025 पर 4:58 PM
NSE IPO: एनएसई के अनलिस्टेड शेयरों की बंपर डिमांड, 3 महीनों में 1 लाख से ज्यादा रिटेलर हुए प्री-IPO में शामिल
NSE में रिटेल शेयरधारकों की संख्या मार्च 2025 में 33,896 से बढ़कर जून 2025 में 146,208 हो गई जो चार गुना से भी ज्यादा का उछाल है

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के लंबे समय से लंबित IPO को लेकर बढ़ती उम्मीदों के बीच अनलिस्टेड मार्केट में रिटेल निवेशकों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।सिर्फ तीन महीनों में 1 लाख से ज्यादा रिटेल निवेशकों ने NSE के अनलिस्टेड शेयरों को खरीदा है, जिससे यह ग्रे मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ी खरीददारी की होड़ में से एक बन गया है।

रिटेल निवेशकों की बढ़ती हिस्सेदारी

NSE में रिटेल शेयरधारकों की संख्या मार्च 2025 में 33,896 से बढ़कर जून 2025 में 146,208 हो गई जो चार गुना से भी ज्यादा का उछाल है। ₹2 लाख तक के शेयर रखने वाले व्यक्तिगत निवेशक अब 11.81% हिस्सेदारी रखते हैं, जबकि पिछली तिमाही में यह 9.89% थी। मार्केट पर्यवेक्षकों का कहना है कि यह तेज वृद्धि प्री-IPO स्पेस में रिटेल प्रतिभागियों के बढ़ते प्रभाव को दिखाती है।

NSE के अनलिस्टेड शेयरों की कीमत 2021 में ₹740 से मई 2025 में ₹1,775 तक चार सालों में करीब 140% बढ़ी है। मई में एक ही हफ्ते में, कीमतें ₹1,800 से ₹2,300 तक बढ़ गईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें