Get App

NTPC Green Energy IPO: 19 नवंबर को खुलेगा 10000 करोड़ रुपये का आईपीओ, समझिए कंपनी का पूरा कारोबार

NTPC Green Energy IPO: NGEL का यह आईपीओ कंपनी के FY32 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी हासिल करने के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगा। इस 60 गीगावाट से 4.5 करोड़ घरों को बिजली मिल सकती है। सफल आईपीओ देश में ओवरऑल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अधिक निवेश आकर्षित करेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 8:17 PM
NTPC Green Energy IPO: 19 नवंबर को खुलेगा 10000 करोड़ रुपये का आईपीओ, समझिए कंपनी का पूरा कारोबार
NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने के लिए तैयार है।

NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने के लिए तैयार है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 22 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स 18 नवंबर को 3960 करोड़ रुपये तक की एंकर बुक में भाग ले सकते हैं।

NTPC Green Energy के लिए क्यों अहम है यह IPO

NGEL का यह आईपीओ कंपनी के FY32 तक 60 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी हासिल करने के लक्ष्य को हासिल करने में मददगार साबित होगा। इस 60 गीगावाट से 4.5 करोड़ घरों को बिजली मिल सकती है। वर्तमान में नॉन-फॉसिल फ्यूल से उत्पादित बिजली चौबीसों घंटे उपलब्ध नहीं है, क्योंकि ग्रिड-स्केल एनर्जी स्टोरेज की कमी है, जिसकी ऐसे सिस्टम्स को जरूरत होती है। एनटीपीसी ने 2032 तक अपने कुल बिजली उत्पादन का 45 फीसदी रिन्यूएबल एनर्जी स्रोतों से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।

NGEL द्वारा सफल आईपीओ देश में ओवरऑल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अधिक निवेश आकर्षित करेगा। भारत का लक्ष्य 2030 तक 500GW रिन्यूएबल एनर्जी जोड़ना और 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन पर पहुंचना है। बिजली मंत्रालय के अनुसार इस साल भारत की अधिकतम बिजली मांग 250 गीगावाट तक पहुंच गई, लेकिन रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से पूरी की गई डिमांड केवल 20 फीसदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें