NTPC Green Energy IPO: एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) का आईपीओ 19 नवंबर को खुलने के लिए तैयार है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 10000 करोड़ रुपये जुटाने का है। आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इस आईपीओ के तहत केवल फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। निवेशकों के पास इसमें 22 नवंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स 18 नवंबर को 3960 करोड़ रुपये तक की एंकर बुक में भाग ले सकते हैं।
