Get App

Orient Technologies IPO: 214 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 21 अगस्त को खुलने वाला है इश्यू

Orient Technologies के IPO के तहत 120 करोड़ रुपये के 58.25 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 94.76 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 15, 2024 पर 7:21 PM
Orient Technologies IPO: 214 करोड़ के आईपीओ का प्राइस बैंड तय, 21 अगस्त को खुलने वाला है इश्यू
Orient Technologies का आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Orient Technologies IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। इसके लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।

Orient Technologies IPO से जुड़ी डिटेल

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के तहत 120 करोड़ रुपये के 58.25 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 94.76 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 28 अगस्त 2024 तय की गई है।

इस आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 72 शेयर है। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम 14,832 रुपये का निवेश करना होगा। एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ओरिएंट टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें