Orient Technologies IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 21 अगस्त को कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन अब तक यह इश्यू 6.65 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 4.95 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 74.49 लाख शेयर हैं। इस आईपीओ के लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।