Get App

Orient Technologies IPO Subscription: पहले दिन ही 6.65 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त डिमांड

Orient Technologies IPO Subscription status day 1: सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ओरिएंट टेक के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। दूसरी ओर, ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ की अच्छी-खासी डिमांड दिख रही है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 8:05 PM
Orient Technologies IPO Subscription: पहले दिन ही 6.65 गुना भरा इश्यू, ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त डिमांड
Orient Technologies IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 21 अगस्त को कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।

Orient Technologies IPO: आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ आज 21 अगस्त को कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन अब तक यह इश्यू 6.65 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 4.95 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 74.49 लाख शेयर हैं। इस आईपीओ के लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 214.76 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर होगी।

GMP की बात करें तो ग्रे मार्केट में यह आईपीओ आज 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से निवेशकों को लिस्टिंग पर 29.13 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है।

Orient Technologies IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.02 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें