Get App

P N Gadgil Jewellers IPO: 59 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 17 सितंबर को लिस्टिंग, हो सकता है मोटा मुनाफा; ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर

P N Gadgil Jewellers IPO Listing Date: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल हुए पैसों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने के लिए, उधारी को आंशिक या पूरी तरह चुकाने के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 330 करोड़ रुपये जुटाए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 4:20 PM
P N Gadgil Jewellers IPO: 59 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 17 सितंबर को लिस्टिंग, हो सकता है मोटा मुनाफा; ग्रे मार्केट में भाग रहा शेयर
P N Gadgil Jewellers की लिस्टिंग को लेकर उम्मीद है कि निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है।

P N Gadgil Jewellers Share Listing: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का पब्लिक इश्यू 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। अब शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 17 सितंबर को होगी। 1,100 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को क्लोज हुआ। इस बीच 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.85 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 56.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा।

लिस्टिंग को लेकर उम्मीद है कि निवेशकों को अच्छा फायदा हो सकता है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 480 रुपये के ऊपर 340 रुपये या 70.83 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयर मार्केट में स्टॉक 820 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है।

PNG ब्रांड नेम के तहत प्रोडक्ट्स की बिक्री

कंपनी के प्रमोटर सौरभ विद्याधर गाडगिल, राधिका सौरभ गाडगिल और SVG बिजनेस ट्रस्ट हैं। कंपनी ने इश्यू की ओपनिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 330 करोड़ रुपये जुटाए। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स PNG ब्रांड नेम के तहत गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम और डायमंड ज्वैलरी समेत महंगे मेटल/ज्वैलरी प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के IPO में 456-480 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 31 शेयरों के लॉट साइज में बोली लगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें