P N Gadgil Jewellers Share Listing: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का पब्लिक इश्यू 59.41 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हो चुका है। अब शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 17 सितंबर को होगी। 1,100 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 10 सितंबर को खुला था और 12 सितंबर को क्लोज हुआ। इस बीच 850 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 136.85 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 56.08 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा।