Kross IPO Listing: व्हीकल्स के लिए कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी क्रॉस लिमिटेड का 500 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 17.66 गुना सब्सक्राइब होकर बंद हो गया। यह 9 सितंबर को खुला था और 11 सितंबर को क्लोज हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 24.55 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 23.40 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 11.26 गुना भरा।
अब कंपनी के शेयर 16 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होने जा रहे हैं। शेयरों के बढ़त के साथ लिस्ट होने की उम्मीद है। ग्रे मार्केट में शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 240 रुपये के ऊपर 24.50 रुपये या 10.21 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर क्रॉस लिमिटेड के शेयर 264 रुपये से ज्यादा के भाव पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।
IPO के लिए प्राइस बैंड 228-240 रुपये था और 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। साथ ही 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल भी रहा। कंपनी के प्रमोटर सुधीर राय और अनीता राय हैं।
क्रॉस के प्रोडक्ट में क्या-क्या शामिल
क्रॉस लिमिटेड को पहले Kross Manufacturers (India) Private Limited के नाम से जाना जाता था। यह ट्रेलर एक्सल, सस्पेंशन के साथ-साथ मीडियम एंड हैवी ड्यूटी कमर्शियल व्हीकल्स (M&HCV) के लिए हाई परफॉरमेंस फोर्ज्ड और प्रिसीशन मशीन्ड सेफ्टी क्रिटिकल पार्ट्स और एग्रीकल्चरल इक्विपमेंट बनाती और सप्लाई करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक्सल शाफ्ट, कंपैनियन फ्लैंज, एंटी-रोल बार और स्टेबलाइजर बार असेंबली, सस्पेंशन लिंकेज, डिफरेंशियल स्पाइडर, बेवल गियर, प्लैनेट कैरियर, इंटर-एक्सल किट, रियर-एंड स्पिंडल, पोल व्हील, और हाइड्रोलिक लिफ्ट अरेंजमेंट, पावर टेक-ऑफ शाफ्ट, फ्रंट एक्सल स्पिंडल के लिए कई तरह के ट्रैक्टर कंपोनेंट शामिल हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल मशीन और इक्विपमेंट खरीदने के लिए पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने, उधारी को पूरी तरह से या आंशिक तौर पर चुकता करने, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को फंड करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी पर जून 2024 तक 128.63 करोड़ का लोन (व्हीकल लोन्स को छोड़कर) था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।