एडटेक फर्म फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का IPO जल्द ही आने वाला है। इससे लगभग 3,820 करोड़ रुपये जुटाए जा सकते हैं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने संभावित निवेशकों से मुलाकात की है और यह पब्लिक इश्यू आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। फिजिक्सवाला में वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर्स का भी पैसा लगा हुआ है। फिजिक्सवाला एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप है, यानि कि इसकी वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से ज्यादा है।
