Get App

Pine Labs के आईपीओ में वैल्यूएशन को लेकर फंस रहा पेंच, जानिए क्या है मामला

अभी मार्केट में जो स्थितियां है, उसे देखते हुए वैल्यूएशन ज्यादा से ज्यादा 29,750 करोड़ रुपये हो सकती है। लेकिन, कंपनी 34,000-42,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है। पाइन लैब्स ऐसे वक्त अपने शेयर लिस्ट कराने जा रही है, जब ग्लोबल मार्केट्स में फिनेटक कंपनियों की वैल्यूएशंस को चोट लगी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 5:23 PM
Pine Labs के आईपीओ में वैल्यूएशन को लेकर फंस रहा पेंच, जानिए क्या है मामला
बैंकर्स कंपनी को वैल्यूएशन सही रखने की सलाह दे रहे हैं। उनका मानना है कि पाइन लैब्स को आईपीओ में निवेश करने वाले इनवेस्टर्स के लिए मुनाफा बनाने की कुछ गुंजाइश छोड़नी चाहिए।

पाइन लैब्स के आईपीओ का इंतजार काफी समय से हो रहा है। लेकिन, ऐसा लगता है कि वैल्यूएशन के मसले पर पेच फंस रहा है। यह सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। सूत्रों का कहना है कि वैल्यूएशन को लेकर कंपनी की उम्मीद और इनवेस्टर्स जो कीमत चुकाने को तैयार हैं, उसमें काफी फर्क हो सकता है। खबरों के मुताबिक, कंपनी 34,000-42,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है। लेकिन, इनवेस्टर्स जितने पैसे देने को तैयार हैं, उससे कंपनी की वैल्यूएशन 21,250-25,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

अभी की स्थिति के मुताबिक 29,750 करोड़ से ज्यादा वैल्यूएशन

एक बैंकर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि अभी मार्केट में जो स्थितियां है, उसे देखते हुए वैल्यूएशन ज्यादा से ज्यादा 29,750 करोड़ रुपये हो सकती है। बैंकर्स का यह भी कहना है कि कंपनी जून के अंत तक आईपीओ के लिए डॉक्युमेंटेशन का काम पूरा कर सकती है। लेकिन, सबसे बड़ी दिक्कत वैल्यूएशन को लेकर है।

एक्सिस कैपिटल सहित ये कंपनियां बैकर्स होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें