पाइन लैब्स के आईपीओ का इंतजार काफी समय से हो रहा है। लेकिन, ऐसा लगता है कि वैल्यूएशन के मसले पर पेच फंस रहा है। यह सबसे बड़े आईपीओ में से एक होगा। सूत्रों का कहना है कि वैल्यूएशन को लेकर कंपनी की उम्मीद और इनवेस्टर्स जो कीमत चुकाने को तैयार हैं, उसमें काफी फर्क हो सकता है। खबरों के मुताबिक, कंपनी 34,000-42,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन चाहती है। लेकिन, इनवेस्टर्स जितने पैसे देने को तैयार हैं, उससे कंपनी की वैल्यूएशन 21,250-25,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।