Popular Vehicles & Services IPO : केरल स्थित ऑटोमोबाइल डीलर पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज ने 180.17 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने आज 11 मार्च को एंकर निवेशकों से आईपीओ खुलने से पहले यह रकम जुटा ली है। कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंजों को बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 295 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 61,07,325 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। यह आईपीओ 12 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 14 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा।