Premier Energies IPO: इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाने वाली Premier Energies का पब्लिक इश्यू 27 अगस्त को ओपन होने जा रहा है। एंकर निवेशक 26 अगस्त को बोली लगा सकेंगे। IPO 29 अगस्त को बंद होगा। कंपनी इस इश्यू से 2,830.40 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 3 सितंबर को होगी।
Premier Energies IPO में 1,291.40 करोड़ रुपये के 2.87 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,539 करोड़ रुपये के 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड है। रजिस्ट्रार, Kfin Technologies Limited है।
कंपनी के प्रोडक्ट्स में क्या-क्या शामिल
प्रीमियर एनर्जीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सेल, सोल मॉड्यूल, मोनोफेशियल मॉड्यूल्स, बायफेशियल मॉड्यूल्स, ईपीसी सॉल्यूशंस और O&M सॉल्यूशंस शामिल हैं। इसके हैदराबाद, तेलंगाना में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं। प्रीमियर एनर्जीज के क्लाइंट्स में NTPC, टाटा पावर सोलर सिस्टम्स, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस, शक्ति पंप्स, फर्स्ट एनर्जी, ब्लूपाइन एनर्जीज, Luminous, Hartek Solar आदि शामिल हैं। कंपनी के प्रमोटर सुरेंद्र पाल सिंह सलूजा और चिरंजीव सिंह सलूजा हैं।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। कंपनी IPO में नए शेयर जारी कर हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल सब्सिडियरी Premier Energies Global Environment Private Limited में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
ग्रे मार्केट से क्या सिग्नल
ग्रे मार्केट में Premier Energies के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 450 रुपये से 305 रुपये 67.78% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस बेसिस पर शेयरों की लिस्टिंग 755 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।