QVC Exports IPO: क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का आईपीओ आज 22 अगस्त तक 30.18 गुना सब्सक्राइब हो गया है। दूसरे दिन तक इस इश्यू को कुल 8.02 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 26.57 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 23 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 24.07 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथी ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। इश्यू के लिए 86 रुपये का ऑफर प्राइस तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।