Get App

Radiant Cash Management Services IPO: 23 दिसंबर को खुलेगा इस महीने का छठा आईपीओ, क्या है कंपनी का प्लान?

Radiant Cash Management Services IPO:यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसंबर को खुलेगा और 27 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Dec 19, 2022 पर 8:04 PM
Radiant Cash Management Services IPO: 23 दिसंबर को खुलेगा इस महीने का छठा आईपीओ, क्या है कंपनी का प्लान?
रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है।

Radiant Cash Management Services IPO: आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को लगातार कई मौके मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है। निवेशक इसमें 27 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है और इसकी घोषणा 20 दिसंबर को होने की संभावना है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी 22 दिसंबर को ही खुल जाएगा। इस आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। बता दें कि Abans Holdings, Sula Vineyards, Landmark Cars, KFin Technologies, और Elin Electronics के बाद इस महीने का यह छठा आईपीओ है।

Radiant Cash Management Services: आईपीओ से जुड़ी डिटेल

OFS के हिस्से के रूप में प्रमोटर डेविड देवसहायम 1.01 करोड़ शेयर और निवेशक एसेंट कैपिटल एडवाइजर्स इंडिया 2.3 करोड़ शेयर बेचेंगे। बता दें कि प्रमोटर डेविड देवसहायम के पास कंपनी में 58 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि एसेंट कैपिटल की हिस्सेदारी 33.61 प्रतिशत है। आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए किया जाएगा। खास तौर पर फंड का इस्तेमाल फैब्रिकेटेड armoured वैन खरीदने के लिए होगा। इसके अलावा, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी पैसे खर्च करने की योजना है।

कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें