Radiant Cash Management Services IPO: आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को लगातार कई मौके मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलने वाला है। निवेशक इसमें 27 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए अभी प्राइस बैंड तय नहीं हुआ है और इसकी घोषणा 20 दिसंबर को होने की संभावना है। एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ एक दिन पहले यानी 22 दिसंबर को ही खुल जाएगा। इस आईपीओ के तहत 60 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी के प्रमोटर और एक निवेशक द्वारा 3.31 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। बता दें कि Abans Holdings, Sula Vineyards, Landmark Cars, KFin Technologies, और Elin Electronics के बाद इस महीने का यह छठा आईपीओ है।