Get App

Bazaar Style Retail IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी लाएगी आईपीओ, चेक करें टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2022 पर 7:12 PM
Bazaar Style Retail IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी लाएगी आईपीओ, चेक करें टाइमलाइन और अन्य डिटेल्स
पश्चिम बंगाल की वैल्यू रिटेल चेन Baazar Style Retail का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है। यह स्टाइल बाजार (Style Baazar) और एक्सप्रेस बाजार (Express Baazar) जैसे ब्रांड को ऑपरेट करती है।

Bazaar Style Retail IPO: पश्चिम बंगाल की वैल्यू रिटेल चेन Baazar Style Retail का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है। यह स्टाइल बाजार (Style Baazar) और एक्सप्रेस बाजार (Express Baazar) जैसे ब्रांड को ऑपरेट करती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 तक कागजात दाखिल हो सकते हैं और फिर जुलाई-अगस्त 2023 में इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है। बाजार स्टाइल रिटेल ने आईपीओ लाने और इसके टाइमलाइन की पुष्टि की है।

झुनझुनवाला ने किया था निवेश

बाजार स्टाईल रिटेल में दिग्गज निवेशक और भारत के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने भी निवेश किया था। झुनझुनवाला का 62 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते पिछले महीने 14 अगस्त को निधन हो गया था। पिछले साल झुनझुनवाला के निवेश वाली स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड्स घरेलू मार्केट में लिस्ट हुई थी। वहीं कॉनकॉर्ड बॉयोटेक हाल ही में आईपीओ के पेपर्स दाखिल कर चुकी है और आईकेएस हेल्थ इस महीने में ड्राफ्ट दाखिल करने की तैयारी में है। उनकी कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज के सीईओ उत्पल सेठ ने आईपीओ को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें