Bazaar Style Retail IPO: पश्चिम बंगाल की वैल्यू रिटेल चेन Baazar Style Retail का आईपीओ लाने की तैयारी हो रही है। यह स्टाइल बाजार (Style Baazar) और एक्सप्रेस बाजार (Express Baazar) जैसे ब्रांड को ऑपरेट करती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास दिसंबर 2022 या जनवरी 2023 तक कागजात दाखिल हो सकते हैं और फिर जुलाई-अगस्त 2023 में इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है। बाजार स्टाइल रिटेल ने आईपीओ लाने और इसके टाइमलाइन की पुष्टि की है।